रायपुर। प्रदेशभर में 24 मार्च से तमाम आर्थिक गतिविधियों पर विराम लगा था, इसमें होटल और रेस्टारेंट भी शामिल हैं। केंद्र सरकार के आदेश के बाद बाकी गतिविधियों पर राज्य सरकार ने ढ़ील देने की शुरूआत कर दी थी, लेकिन प्रदेश में होटल और रेस्टारेंट को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस मामले में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मुलाकात कर उन्हें इन व्यवसायों के बंद होने से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।
मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस विषय पर निर्णय ले लिया है और संभावना व्यक्त की जा रही है कि कल से ही प्रदेशभर में होटल एवं रेस्टारेंट को खोलने की अनुमति मिल सकती है। हालांकि इससे पहले जारी आदेश में 28 जून तक इन व्यवसायों को बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है, पर सूत्रों के मुताबिक इस पर संशोधित आदेश आज जारी किया जा सकता है।