दुर्ग। जिला बाल संप्रेक्षण गृह से केयर टेकर को बंधक बनाकर 5 अपचारी बालक फरार हो गए हैं। इनमें से 2 के वापस आने की खबर है, जबकि तीन अब भी पकड़ से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि संप्रेक्षण गृह से दर्जन भर से ज्यादा नाबालिग बच्चे भागने की तैयारी में थे।
जानकारी के मुताबिक पांच अपचारी बालकों ने आधी रात को केयर टेकर को कपड़े की रस्सी बनाकर बांध दिया। उसके बाद जेब से चाबी निकालकर पीछे की दीवार फांदकर भाग निकले। बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों का कहना है कि रात को अंधेरे का फायदा उठाकर बच्चे बालोद पुलगांव मुख्य मार्ग होते हुए शहर की ओर भागे हैं। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को भी दे दी गई थी।
बताया जा रहा है कि भागे अपचारी बच्चे 10 दिन पहले ही चोरी के प्रकरण में बाल संप्रेक्षण गृह भेजे गए थे, जिसमें से 2 अपचारी पहले भी बाल संप्रेक्षण गृह में रह चुके हैं और भागने की घटना में शामिल रहे हैं। फिलहाल पुलिस फरार इन बाल अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।