बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र की युवती से नौकरी लगाने के नाम पर युवक ने एक लाख 70 हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद युवती के परिचित से भी दो लाख छह हजार ठग कर गायब हो गया। युवती ने बिल्हा थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने धारा 420 के तहत आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
बिल्हा थाना क्षेत्र के मुरकुटा निवासी तारणी यादव नवंबर 2019 में सत्संग सुनने नागपुर गई थी। इस दौरान उसकी पहचान झारखंड के सूरज कुमार राम से हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद फरवरी 2020 में सूरज कुमार मुरकुटा आया था।
इस दौरान सूरज ने युवती से नौकरी के संबंध में पूछा। युवती ने आरपीएफ में फार्म भरने की जानकारी दी। इस पर सूरज ने नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती से 10 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद अलग-अलग किस्त में कुल एक लाख 70 हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद युवती के पिता के साथ सूरज बिल्हा क्षेत्र के मोहतरा निवासी सेवक राम बरगाह से मिला।
सेवक राम से भी सूरज ने दो लाख छह हजार रुपये नौकरी लगाने के नाम पर ले लिए। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। इससे युवती को संदेह हुआ। युवती ने बिल्हा थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।