राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानि एनटीए द्वारा इस वर्ष की जेईई मेन और नीट परीक्षाओं को स्थगित किये जाने की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, एनटीए द्वारा यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड की जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के विरूद्ध दायर याचिका पर आज होने वाली सुनवाई और बोर्ड परीक्षाओं के टाले जाने पर निर्भर करता है। इसका अर्थ है कि न सिर्फ सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए आज बड़ा दिन है बल्कि जेईई मेन और नीट परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी आज का दिन महत्वपूर्ण है।
एनटीए द्वारा जेईई मेन 2020 और नीट 2020 परीक्षाओं को स्थगित किये जाने के बारे में कोई भी फैसला आज दोपहर के बाद आने की संभावना है क्योंकि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मामले में उच्चतम न्यायालय मे सुनवाई आज दोपहर 2 बजे निर्धारित है। उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाये जाने के अनुसार ही एनटीए द्वारा जेईई मेन और नीट 2020 परीक्षाओं को स्थगित किये जाने, यदि बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होती हैं, से सम्बन्धित घोषणा आज शाम तक की जा सकती है।
कहां देख पाएंगे जेईई मेन और नीट से सम्बन्धित घोषणाएं? जेईई मेन 2020 और नीट 2020 परीक्षाओं को स्थगित किये जाने के बारे में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नोटिस इन परीक्षाओं के लिए बनाये गये सम्बन्धित पोर्टल पर और एनटीए के आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जा सकता है। जेईई मेन परीक्षा से सम्बन्धित अपडेट के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल, पर विजिट करते रहना चाहिए। जबकि, नीट 2020 परीक्षा के अपडेट के लिए परीक्षा पोर्टल, पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, एनटीए की सभी परीक्षाओं के संयुक्त घोषणाएं एजेंसी की वेबसाइट,पर जारी की जाएंगी। इसलिए उम्मीदवारों को इन सभी सम्बन्धित वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
कब होनी हैं जेईई मेन और नीट परीक्षाएं? एनटीए द्वारा जेईई मेन 2020 और एनईईटी 2020 के लिए जारी नोटिस के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन जुलाई के अंतिम दिनों के दौरान किया जा सकता है। ऐसे में यदि सीबीएसई बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है तो एनटीए को इन परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ सकता है।