रायपुर। प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), प्री-बीएड समेत अन्य के लिए आवेदन की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए फार्म अब 30 जून तक भरे जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सलाहकार डॉ प्रदीप चौबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी थी। लॉकडाउन की वजह से कई पूर्व निर्धारित तारीख तक छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे। इसकी सूचना व्यापमं को मिली थी। इसे देखते हुए आवेदन की तारीख अब 30 जून तक बढ़ाई गई है।
अभ्यर्थी व्यापम वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन आईडी एवं जन्मतिथि/ मोबाइल नंबर डालकर अपना पूर्व में भरे हुए आवेदन पत्र को देख सकेगा एवं उसमें सुधार कर सकेगा। इसके बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार मान्य नहीं होगा। नए शिक्षा सत्र में प्रवेश परीक्षाओं के लिए व्यापमं ने फरवही महीने में कैलेंडर जारी किया था। आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हुई। पहली प्रवेश परीक्षा इंजीनियरिंग के लिए थी। यह 8 मई को होने वाली थी। लेकिन कोरोना की वजह से पूरा शेड्यूल बदल गया। अब तक प्रवेश परीक्षाओं के लिए नई तारीख तय नहीं हुई है। इंजीनियरिंग, बीएड, फार्मेसी समेत अन्य कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई में भी मुश्किल है। कारोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अभी कुछ दिनों तक परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है। इसलिए अगस्त से प्रवेश परीक्षा शुरू होने की संभावना है।