रायपुर। राज्य में गोधन न्याय योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यापक दृष्टिकोण अपनाया है। इस योजना के माध्यम से जहां प्रदेश के किसानों को आर्थिक लाभ देने की योजना बनाई जा रही है, तो दूसरी तरफ सड़कों पर होनी वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने की महत्वाकांक्षी योजना पर्दे के पीछे है। प्रदेश में हरेली पर्व के साथ ही गोधन योजना लागू हो जाएगी। इस योजना के तहत सरकार प्रदेश के गोपालकों से गोबर और गोमूत्र खरीदेगी। इससे गोपालक किसानों के साथ अन्य मवेशी पालकों को आर्थिक लाभ होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना है कि जब मवेशियों के मालिकों को गोबर और गोमूत्र के बदले आर्थिक लाभ होगा, तो इन गोधनों का दुरूपयोग भी रूक जाएगा। सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में यह भी कहा कि शहरी इलाकों में आवारा पशुओं के भी मालिक मिल जाएंगे, जिससे सड़कों पर मवेशियों के कुचले जाने की संख्या निरंतर कम होगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।