रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 89 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 156 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आज एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है।
भाटापारा। छत्तीसगढ़ में एक प्रदेश के एक और क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की खुदकुशी की खबर सामने आई है। राज्य में एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं क्वारंटाइन सेंटर में खुदकुशी और मौत के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैें। इसी कड़ी में बताया जा रहा है कि मजदूर की खुदकुशी के बाद पूरे क्वारंटाइन सेंटर में हड़कंप मच गया था। वहीं मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं और आमजनों को एक बड़ी राहत देते हुए अब जाति और निवास प्रमाण पत्र उनके घरों में ही प्रदान करने की सुविधा मुहैया करायी है। मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जाति और निवास प्रमाण पत्र के वितरण को सरलीकरण करते हुए प्रमाण पत्रों को आवेदकों के घर पहंुच सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया गया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पीक अप इंडिया के तहत मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सीएम बघेल ने गलवान घाटी में शहीद जवानों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने सवाल किया है कि आखिर सीमा पर जवानों को निहत्थे क्यों भेजा गया ? मोदी ने सरकार ने चीन को भारतीय जमीन पर कब्जा क्यों करने दिया? इस मसले पर मोदी सरकार मौन क्यों हैं? सीएम बघेल ने कहा कि हम शहीदों को सलाम करते हैं, उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। सीएम बघेल ने आगे कहा कि ’बात जब हमारे वीर जवानों की होगी तो मैं चुप नहीं रहूंगा।’
धमतरी में जिला पंचायत सदस्य के साथ हुई मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । आपको बता दें कि धमतरी के रेत खदान में कुछ दिनों पहले जिला पंचायत सदस्य और उसके साथी की जमकर पिटाई की गई थी.। जिसका काफी विरोध हुआ था। विरोध के बाद सरकार ने तुरंत आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। निर्देश मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मारपीट में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
सीबीएसई और आईसीएसई ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मध्य जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं। सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित करेगा। शीर्ष अदालत में इस बात की जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी है। उन्होंने कहा कि अगर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी वैकल्पिक परीक्षाओं में शामिल होते हैं तो प्राप्त किए गए अंक अंतिम स्कोर माने जाएंगे।
जांजगीर: प्रदेश के क्वारेंटाइन सेंटर में लगातार मौत की खबरे सामने आ रही है. कभी साप ने ली जान तो कभी तनाव में आकर लोग फासी पे झूल गये. लचर व्यवस्था, गंदगी की शिकायत तो कई जगह से मिल चुके है उसके बौजुद प्रशासन इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आता. जांजगीर चंपा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां दो साली की बच्ची की तबियत खराब होने वजह से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक की बच्ची तबियत माँ का दूध पिने के बाद खराब होना शुरू हुआ और शाम तक आँखे मूंद ली.
रायपुर. आमानाका थाना क्षेत्र स्थित हेप्पी ढाबा के पीछे गांजा एवं हथियार की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के खिलाफ लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ें के लिए टीम रवाना की.
रायपुर। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को संसद रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनके साथ ही पूरे देश से विभिन्न राजनैतिक दलों के 23 सांसदों का चयन इस अवार्ड के लिए किया गया है। वर्ष 2010 में तत्कालीन राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम की पहल पर यह अवार्ड शुरू किया गया था। इस उपलब्धि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दी है।
दक्षिणी कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) का जवान शहीद हो गया. आतंकी हमले में एक बच्चे की भी मौत हो गई. आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर लगातार फायरिंग कर रहे हैं.