रायपुर। किर्गिस्तान से लौटे मेडिकल छात्रों में शामिल रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया है। गुरुवार देर रात इनकी रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हुइ है कि विधायक पुत्र के साथ आए अन्य 8 मेडिकल छात्र भी कोरोना पाॅजिटिव हैं। आज इन्हें अस्पताल दाखिल कर दिया गया है।
विदित है कि कोरोना ने जब देश में पांव पसारना शुरू किया था, उसी दौरान विधायक बृहस्पति सिंह ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री से लेकर तमाम लोगों से अपने बेटे सहित रूस और किर्गिस्तान में फंसे छग के सूरजपुर, अंबिकापुर और बलरामपुर के छात्रों को किसी तरह वापस लाए जाने की गुहार लगाई थी। उनकी कोशिशें रंग भी लाई, लेकिन अपने बेटे सहित अन्य छात्रों को संक्रमित होने से नहीं बचाया जा सका।
बहरहाल संक्रमित हुए इन छात्रों में कोविड-19 का प्रभाव किस स्तर का है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लिहाजा इनका उपचार शुरू किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश के डोंगरगांव के विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनका उपचार इस वक्त जारी है।