टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ का सुसाइड करना एक बड़ा सवाल बन गया है। महज 16 साल की इस टीनएज स्टार, जिसे 11 लाख लोग पसंद करते थे, उसकी वीडियों पर वाहवाही दिया करते थे, हर माह वह 1.5 लाख आसानी से केवल सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कमा लिया करती थी, फिर ऐसा कौन सा दर्द था, जिसे उसने दबाकर रखा और खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया।
पूर्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी स्थित अपने घर पर सुसाइड करने वाली 16 साल की टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने बेहद कम उम्र में काफी नाम कमाया था। मात्र 16 साल की उम्र में वो लोगों के दिलों पर राज कर रही थीं, उन्हें लोग स्टार कहते थे, केवल 113 पोस्ट के जरिए ही सिया ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। सिया के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस ने सिया को लैपटॉप और मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है।
बुधवार देर रात सिया कक्कड़ ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है, सिया के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, जिसके बारे में पुलिस ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है, ऐसी खबर है कि सिया के दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर सकती है,,शुरुआती जांच में यही बात सामने आई है कि सिया पिछले कुछ वक्त से डिप्रेशन की शिकार थीं हालांकि डिप्रेशन की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से सिया को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं। बहरहाल यह जांच का विषय है।