रायपुर। भूपेश सरकार ने ’हरेली’ पर्व से गोधन न्याय योजना की शुरुआत किए जाने का ऐलान किया है। इस पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश सरकार की इस योजना की खिल्ली उड़ाने का काम किया है। पूर्व मंत्री व भाजपा के तेजतर्रार नेता माने जाने वाले चंद्राकर ने गोबर को राजकीय प्रतीक चिन्ह बनाए जाने की सिफारिश तक कर दी है। उन्होंने बकायदा इसे अपने ट्वीटर हेंडलर पर भी पोस्ट किया है।
इस पर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री चंद्राकर को करारा जवाब दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूर्व मंत्री चंद्राकर पहले अपने दिमाग में भरे गोबर को बेचें, और लाभ कमाएं। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें सलाह दी है कि जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिल सके, उससे भाजपाईयों के पेट में दर्द स्वाभाविक है, लेकिन इसकी दवाएं भी मिलती हैं, जिसका उपयोग किया जा सकता ।