जांजगीर: प्रदेश के क्वारेंटाइन सेंटर में लगातार मौत की खबरे सामने आ रही है. कभी साप ने ली जान तो कभी तनाव में आकर लोग फासी पे झूल गये. लचर व्यवस्था, गंदगी की शिकायत तो कई जगह से मिल चुके है उसके बौजुद प्रशासन इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आता. जांजगीर चंपा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां दो साली की बच्ची की तबियत खराब होने वजह से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक की बच्ची तबियत माँ का दूध पिने के बाद खराब होना शुरू हुआ और शाम तक आँखे मूंद ली.
मिली जानकारी के अनुसार मामला जांजगीर-चांपा जिले के व्यास नगर क्वारंटाइन सेंटर का है, जहां लखनऊ से लौटे प्रवासी श्रमिक और उसके परिवार को क्वारंटाइन किया गया था। मजदूर के साथ उसकी दो माह की बेटी भी थी। आज दोपहर मासूम को दूध पिलाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी और शाम होते-होते उसकी सांसें थम गई। हालांकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
बता दें कि प्रदेश में आज मिले 37 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2470 हो गई है। जबकि 1752 स्वस्थ हो चुके हैं और 752 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। वहीं प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।