केशकाल, विधानसभा अंतर्गत बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम चिचाड़ी के प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा बडेराजपुर जैसे सुदूर अंचल में एम्बुलेंस का सही समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण होने वाली परेशानियों को देखते हुए जनहित हेतु सेवा निवृत्त होने पर प्राप्त राशि से लगभग 6.00 लाख व्यय कर एम्बुलेंस खरीदा है, जिसे ‘लक्ष्मीबाई महिला कैंसर जागरुकता अभियान समिति’ को देखरेख एंव संचालन हेतु सौंपा गया है। इस एम्बुलेंस लोकार्पण केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एंव बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतराम नेताम के द्वारा किया गया।
विधायक संतराम ने बताया कि चिचाड़ी ग्राम के सेवा निवृत्तशिक्षक दौलीराम मरकाम के जनहित में किया गया यह कार्य प्रशंसनीय है। तथा इस एम्बुलेंस के आने से अब क्षेत्र की जनता को आपातकालीन स्थिति में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार मरकाम, बालसिंग नेताम, रामकिशोर भास्कर, बीरसिंग ठाकुर, जॉमो मरकाम, लखन सोरी आदि उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त शिक्षक दौलीराम मरकाम ने जनसेवा हेतु खरीदा एम्बुलेंस, विधायक संतराम नेताम ने की प्रशंसा…
Leave a comment