नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बाद देश में ट्रांसपोर्टेशन की स्थिति बदल सी गई है। इस महामारी के खतरे से बचने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना में अब पर्सनल व्हीकल्स की डिमांड बढ़ेगी। सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनेवाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बजाय पर्सनल व्हीकल्स को प्राथमिकता देंगे। ऐसे में कारों की मांग बढ़ने वाली है। वहीं कार खरीदते समय दो बातें सबसे पहले हमारे जहन में आती हैं। एक माइलेज और दूसरी कीमत।
आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो कम बजट में अच्छा माइलेज देती हैं। जी हां हम यहां आपके लिए एंट्री लेवल कारों की जानकारी लेकर आये हैं, जिनमें माइलेज ज्यादा मिलता है। इसके साथ ही मेनटेनेंस का खर्च भी कम आता है। तो चलिए जानते है 5 लाख रुपये से सस्ती इन कारों के बारे में जिसमें आपको अच्छी माइलेज मिलेगी।
1. मारुति सुजुकी ऑल्टो मारुति की यह छोटी कार बेस्ट वैल्यू-फॉर मनी कारों में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है। ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऑल्टो में 796 cc का इंजन दिया गया है। कोरोना वायरस संकट के बाद आप इस सिटी ड्राइव कार को खरीद सकते हैं।
2. रेनो क्विड 5 लाख रुपये से कम में आप यह कार भी ले सकते हैं। रेनॉ की इस कार की शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है। वहीं क्विड का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। अपने स्पोर्टी लुक की वजह से क्विड काफी पसंद की जाती है। यह कार 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
3. दैटसन रेडी गो बेस्ट आप कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली यह कार भी खरीद सकते हैं। हाल ही में दैटसन ने रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी है। इसकी शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है। यह कार 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में आती है। इसका माइलेज 20.71 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
4. मारुति सुजुकी वैगनआर मारुति की यह कार भी 5 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। मारुति की यह कार 4.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है। वैगन-आर 1 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। तो आप ज्यादा माइलेज के लिए इसका 1 लीटर इंजन वाला मॉडल चुन सकते हैं। इसका माइलेज 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर है।
5. मारुति सुजुकी एस प्रेसो इस लिस्ट में मारुति की यह माइक्रो एसयूवी भी शामिल है। मारुति की इस माइक्रो एसयूवी की कीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका एसटीडी और LXi वेरिएंट 21.4 किलोमीटर और VXi और VXI+ वेरिएंट 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं। इस मारुति एस-प्रेसो में 998cc का इंजन दिया गया है।