रायपुर। रायपुर के एम्स (AIIMS) में आज से नये नियमों के साथ ओपीडी (OPD) सेवाएं शुरू की जा रही हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस सेवा को लिमिटेड तौर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मरीजों की संख्या भी तय कर ली गई है। एक दिन में केवल 30 रोगियों को ही परामर्श दिया जाएगा। जिनमें 20 रेगुलर पेशेंट और 10 नए मरीज होंगे। सुपरस्पेशलिस्ट विभागों के लिए मरीजों की संख्या 15 होगी जिसमे 10 नियमित और 5 नए मरीज होंगे।
ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
बता दें कि ओपीडी सेवाएं केवल सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ही दी जाएंगी। इसके लिए मरीजों को पहले से ही https://ors.gov.in/index.html पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ ही ORS App पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य
कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। आने वाले सभी मरीजों की स्क्रिनिंग भी की जाएगी। मरीज अपने साथ केवल एक ही परिजन को ला सकता है।
एम्स के निदेशक प्रो. डॉ. नितिन एम. नागरकर का कहना है कि ओपीडी सेवा केवल प्रथम पाली में ही उपलब्ध कराई जाएगी। एक सप्ताह तक ओपीडी की सेवाओं की समीक्षा की जाएगी। अगर इस सुविधा का प्रयास सफल रहता है तो इसे आगे भी चालू रखा जाएगा।
बता दें कोरोना संक्रमण के प्रसार के बाद एम्स में नियमित ओपीडी सेवाएं 24 मार्च से बंद कर दी गई थी। हालांकि ट्रामा और इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी गई थी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एम्स प्रबंधन ने नियमित ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया था। इस दौरान आयुष भवन में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग और काउंसिलिंग जारी रहेगी। ट्रामा और इमरजेंसी में भी चिकित्सक टीम उपलब्ध थी।