पेंड्रा। मरवाही में उपचुनाव में होना है। ऐसे में अभी से भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानों में तलवारबाजी शुरू हो गई है। रामदयाल उइके को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पेंड्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि रामदयाल उइके ने मरवाही के लोगों से दोगलापन दिखाया। बीजेपी उनको मरवाही से टिकट दे देगी फिर भी जनता उनपर भरोसा नहीं कर सकेगी।
इसी क्रम में पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने कहा कि उइके बिकाऊ आदमी हैं, वे पार्टी का भला कभी नहीं कर सकते। पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि उसने कांग्रेस की पीठ पर छुरा घोंपा है सभी समझ चुके हैं उनका चरित्र कैसा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही रामदयाल उइके ने मरवाही विधानसभा सीट में अपनी दावेदारी पेश की थी। जिसके के बाद उनके इस बयान पर नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है।
विदित है कि अब भाजपा नेता रामदयाल उइके, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा में शामिल होते ही रामदयाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी सहित कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं के खिलाफ जमकर जहर उगला था। अब मरवाही उपचुनाव में दावेदारी कर रहे उइके पर कांग्रेस का हमला भारी पड़ने लगा है।