गोबरा नवापारा में खुद को रायपुर का बड़ा अफसर बताकर एक महिला से 10 हजार रुपए की ठगी करते हुए पुलिस के हाथ एक ठग लगा है। ये ठग अपनी महिला साथी की मदद से शिकार चुनता था।रायपुर निवासी ज्योति सिंह और संतोष मारकंडेय की आपस में अच्छी दोस्ती हैं..लेकिन इनकी ये दोस्ती इनको गुनाहों के दलदल में जाने से नहीं बचा पाई। ये दोनों आज पुलिस की गिरफ्त में है। आरोप है एक महिला से ठगी करने का । पुलिस के मुताबिक आरोपी बुधवार को एक पूर्व गांजा विक्रेता महिला के पास पहुंचे और अपना परिचय रायपुर के बड़े अफसर के रूप में देते हुए उसे धमकाया कि उन्हें पक्की खबर मिली है कि वह अब भी गांजा बेचती है । इसलिए अब वो कार्रवाई करेंगे। यदि वो कार्रवाई से बचना चाहती है तो जल्दी से 25 हजार रुपए दे दे। इस पर महिला ने डरकर उस वक्त उन्हें 10 हजार रुपए दे दिए । बाकी के पैसा बाद में लेने को कहा लेकिन महिला ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी । लेकिन दोनों आरोपी महिला के पास न जाकर एक और गांजा विक्रेता के पास जाकर वसूली करने लगे। तभी मौके पर पुलिस आ गई और दोनों को हिरासत में ले लिया.
थाना में पूछताछ के दौरान दोनों अपने अफसर होने संबंधी किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए.इसके बाद देर शाम दोनों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई ।