रायपुर। जीरम नक्सली हमले की जांच में NIA फिर सक्रिय हो गई है। कांग्रेस के आरोपों के बाद NIA ने एक बार जांच में तेजी दिखाई है। NIA आज जीरम नक्सली हमले के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है, इससे पहले संबंधितों को नोटिस जारी किए गए थे। जीरम नक्सली हमले में बयान देने प्रत्यक्षदर्शी पहुंचे हैं। 2 से 3 प्रत्यक्षदर्शी मौलश्री विहार स्थित NIA आफिस पहुंचे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने फिलाहल बयान दर्ज कराने से इंकार किया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, इस वजह से फिलहाल वो बयान दर्ज नहीं कराएंगे। एनआईए ने नोटिस जारी किया था, इस वजह से वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने यहां आए हैं। बता दें कि बयान दर्ज कराने के लिए NIA ने नोटिस जारी किया था। नोटिस में 27 जून सुबह साढ़े 10 बजे ऑफिस पहुंचने का समय दिया था ।
नक्सलियों की इस बेहद खौफनाक वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों समेत कई लोगों को बयान दर्ज कराने एनआईए ने नोटिस जारी किया था। इन चश्मदीदों के बया NIA आज दर्ज कर रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से अधिकारियों की टीम आज रायपुर पहुंची है। बता दें कि बीते दिनों NIA जांच के खिलाफ हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की गई है।