भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के भदादा मोहल्ले में 13 जून को शादी में अधिकतम 50 लोगों के ही शामिल होने की गाइडलाइन तोड़ते हुए इस शादी में करीब 250 लोगों को बुलवाया गया था। विवाह समाहरोह में शामिल अब तक कुल 13 लोग पॉजिटिव मिले है। इनमें पॉजिटिव आए लोगों में सात उसी शादी समारोह में शामिल होने वाले हैं जिसका दूल्हा भी संक्रमित है। सरकार ने विवाह समाहरोह कराने वाले परिवार के मुखियाँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
भीलवाड़ा के महेश्वरी छात्रावास में गत 13 जून को एक शादी समारोह का आयोजन किया गया। इसके लिए परिवार के मुखिया ने 26 मई को उपखंड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा से करेड़ा के 13 बाराती और 35 लड़की पक्ष के लोगों के विवाह में शामिल होने की साथ ही मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी की पालन करने के साथ स्वीकृति मांगी थी।
110 लोगों को कराया गया क्वारेंटाइन
कराया बताया गया कि 3 दिन के समारोह में 400 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की, विवाह के बाद दूल्हे और 5 अन्य लोग का स्वास्थ्य खराब होने पर उनकी जांच कराई गई। जिसमे सभी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए इसके बाद शादी में शामिल परिवार के 110 लोगों को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कराया गया। गत 23 जून को 7 और परिवार के सदस्य कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए।
दुल्हन पक्ष नेगेटिव
करेड़ा गांव की लड़की की शादी भीलवाड़ा के बाद आधा मोहल्ला निवासी लड़के से 13 जून को महेश वाटिका में शादी हुई थी दूल्हे समेत उसके 5 दर्जन पॉजिटिव आई इस पर दुल्हन के माता-पिता भाई-बहन पंडित सहित नौ लोगों के सैंपल लिए गए इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन व कस्बावासियों ने राहत की सांस ली।
मुकदमा हुआ दर्ज
जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन कानून अधिनियम 2005 धारा-51 व आम लोगों का जीवन खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड सहिंता की धारा 188, 269, 270 व 271 में मुकदमा दर्ज किया।
प्रशासन द्वारा प्रत्येक पॉज़िटिव मरीज़ के लिये 6600 प्रतिदिन के हिसाब से इलाज का खर्च भी जमा करवाने के निर्देश दिये।