बेमेतरा। जिले के साजा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कमकावाड़ा का एक 14 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित हो गया है। इस बच्चे की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। यह बच्चा अस्पताल में दाखिल रहने के दौरान कोरोना की चपेट में आया है।
चैंकाने वाली हकीकत सामने आई है कि कोरोना की जद में आया इस 14 साल के बच्चे को हर्निया के इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल में दाखिल कराया गया था। करीब 10 दिनों तक वह शंकराचार्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थी, इस दौरान वह किसके संपर्क में आने की वजह से कोरोना की चपेट में आया है, यह अब जांच का विषय बन गया है।
बीएमओ साजा, अश्विनी वर्मा ने बताया कि हर्निया के उपचार के बाद बच्चे को डिस्चार्ज किये जाने की तैयारी थी, इससे पहले ऐहतियात के तौर पर उसका कोरोना जांच किया गया, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव मिलने के बाद परिजनों सहित पूरा अस्पताल सकते में आ गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस बच्चे के पिता का सेलून है, जहां पर बड़ी तादाद में लोगों ने रिपोर्ट आने से पहले बाल कटवाए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेमेतरा डा सतीश शर्मा ने बताया कि बच्चे के परिजनों का भी अब सैंपल लिया जाएगा, सभी क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं शंकराचार्य हाॅस्पिटल में भी संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा और उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल बच्चे को एम्स दाखिल कर दिया गया है।