नई दिल्ली। चीन से तनाव के बाद चीनी कंपनियों के विरोध में स्वर तेज हो गए है। साउथ 24 परगना में ज़ोमैटो के चीनी कंपनी अलीबाबा के साथ टाय अप करने के बाद शनिवार को 150 ज़ोमैटो डिलीवरी ब्वॉयज़ ने रिज़ाइन कर दिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपनी जर्सियां भी जलाई। साउथ 24 परगना में ज़ोमैटो डिलीवरी ब्वॉयज़ ने भारतीय कंपनियों में चीनी निवेश का विरोध करते हुए नौकरी से इस्तीफा दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपनी जर्सियां जलाईं।
ज़ोमैटो डिलीवरी ब्वॉयज़ ने भारतीय कंपनियों में चीनी निवेश का विरोध करते हुए नौकरी से इस्तीफा दिया है। साउथ 24परगना: एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “ज़ोमैटो से 150डिलीवरी ब्वॉयज़ ने इस्तीफा दिया है लेकिन यहां विरोध प्रदर्शन में कुछ ही लोग शामिल हैं।हम ऐसी किसी कंपनी के साथ काम नहीं करना चाहते जो उन देश की कंपनियों के साथ मिलकर काम करती हैं जिस देश की सेना ने हमारे जवानों की जान ली हो।” नौकरी छोड़ने वाले युवाओं ने बयान दिया है कि हम ऐसी किसी कंपनी के साथ काम नहीं करना चाहते जो उन देश की कंपनियों के साथ मिलकर काम करती हैं जिस देश की सेना ने हमारे जवानों की जान ली हो।”