बिलासपुर। अरसे से लंबित अरपा की दोनों तरफ प्रस्तावित सिक्सलेन और फोरलेन सड़क का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। कलेक्टर सारांश मित्तर ने इस क्षेत्र में आने वाले गोंडपारा, जहां पर अवैध निर्माण अपने पैर पसार रहा था, उस पर नकेल डालने के साथ ही इस इलाके में निवासरत लोगों को विश्वास में लिया और उनकी सहमति के बाद बगैर किसी विवाद के नए आशियाने में शिफ्ट करा दिया।
बता दें कि अरपा के दोनों तरफ सड़क निर्माण के साथ ही रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इस महती योजना को मूर्तरूप देने के लिए आवश्यक था कि आसपास की बसाहट को पहले पूरी तरह से खाली कराया जाए, ताकि निर्माण को गति देने में किसी तरह की दिक्कत ना आए। लिहाजा इस क्षेत्र में बसे गरीब लोगों को विश्वास में लेना और नए निर्माण के लिए पुराने निर्माण को धराशायी करना आसान नहीं था, लेकिन बिलासपुर में पदस्थ कलेक्टर सारांश मित्तर ने इस कार्य को बखूबी अंजाम तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है।
आसान नहीं था यह सब
अरपा किनारे गांेडपारा में 900 परिवार निवासरत थे। इन परिवारों को हटने के लिए मनाना इतना भी आसान काम नहीं था, वह भी बगैर किसी विवाद के। लेकिन कलेक्टर सारांश मित्तर ने इस चुनौती को स्वीकार किया। इस क्षेत्र में निवासरत लोगों से चर्चा की, उन्हें शिफ्ट किए जाने के पीछे की मंशा से अवगत कराया। लोगों ने कलेक्टर मित्तर की बातों को समझा और उनके बताए नए आशियाने पर जाने के लिए लोग तैयार हो गए।
अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
सही मायने में देखा जाए तो छोटे से अवैध निर्माण को हटाने में प्रशासन के पसीने छूट जाते हैं। बिलासपुर के अरपा तट पर बसे परिवारों को हटाने पहले भी कई बार प्रयास किया गया, लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लग रही थी, लेकिन कलेक्टर सारांश मित्तर ने बिलासपुर में पद संभालने के तत्काल बाद ही इस कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठाया और अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाने में सफलता भी हासिल की।
निर्माण में अब आएगी गति
अरपा के दोनों तरफ चैड़ी और चमचमाती सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही रिवर फ्रंट का भी निर्माण किया जाना है। यहां की बसाहट को शिफ्ट कराए जाने के साथ ही अवैध निर्माण को धराशायी करने का काम जारी है। इसके बाद अब नए निर्माण में गति स्वाभाविक है। प्रस्तावित योजना के तहत यहां पर दोनों ओर शानदार सड़क निर्माण होगा, जिससे आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।
अरपा होगी स्वच्छ और शुद्ध –
इस विषय पर कलेक्टर सारांश मित्तर से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि 900 परिवारों को विश्वास में लेना और उन्हें नई जगह पर शिफ्ट होने के लिए मनाना आसान नहीं था, लेकिन विश्वास था। उन्होंने कहा कि अब यहां पर नवनिर्माण में गति आएगी, साथ ही अरपा नदी प्रदूषण मुक्त हो जाएगी। यहां पर अरपा की स्वच्छता और उसकी शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।