रायपुर । शहर के विभिन्न कोचिंग सेंटर और जिम संचालकों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने महापौर ढेबर से जिम एवं कोचिंग सेंटर को अविलंब खोलने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कोरोना संक्रमण से बचाव लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित आवश्यक नियमों का पालन करने वे राजी हैं।
कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर शहर के सभी कोचिंग सेंटर और जिम को पिछले 4 महीने से बंद कर दिया गया है। इससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को हो रही परेशानी का हवाला देते हुए कोचिंग सेंटर के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात कर शहर में कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति मांगी है।