छतरी लेकर दौरे पर निकले कलेक्टर
गरियाबंद। कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने बरसते पानी में जिले का दौरा किया।देवभोग विकासखंड के निष्ठिगुड़ा, सुपेबेड़ा और झाखरपारा गांव में कलेक्टर ने सरकारी इंतजाम देखें । सुपेबेड़ा पटवारी के मौके से नदारद होने के पर उसे निलंबित कर दिया।
विकास कार्यों का जायजा लिया
इस दौरान उन्होंने निष्ठिगुड़ा में गौठान का निरीक्षण किया ऒर ग्रामीणों से रोका छेका की जानकारी ली। फिर सुपेबेड़ा पहुंचकर वहाँ के ग्रामीणों से मुलाकात की ।प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया, स्कूल की बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए और हैंडपंप के पास सफाई रखने का आदेश दिया। इसके अलावा वाटर रिमूवल प्लांट का अवलोकन किया,और स्थानीय पटवारी मनोज शांडिल्य के मौके पर मौजूद नही होने के कारण उसे निलंबित कर दिया।
काम में लापरवाही,अधिकारियों पर बरसे
इस बाद कलेक्टर झाखरपारा पहुंचे, उन्होंने वहां सहकारी समिति में चल रहे चबूतरा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण की धीमी गति पर इंजीनियर और देवभोग जनपद सीईओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिन के भीतर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह भी उनके साथ मौजूद रहे।