इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल को शुरू हुए 13 साल हो गए हैं। अब तक आइपीएल के 12 सीजन खेले जा चुके हैं। इस लीग ने इंडियन क्रिकेट में एक क्रांति लाने का काम किया है, क्योंकि इससे न सिर्फ भारतीय टीम को नया टैलेंट मिलता है, बल्कि सैकड़ों खिलाड़ियों और इस खेल से जुड़े हजारों लोगों को नौकरी भी मिलती है। सालाना होने वाली ये लीग हर बार फैंस का मनोरंजन करती आ रही है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण इस लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है।
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और दिग्गज कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी आइपीएल की सर्वकालिक टीम का चुनाव किया है, जिसमें 5 गेंदबाजों को जगह दी गई है। इस टीम का कप्तान आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को नहीं बनाया है, जो कि आइपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 4 बार आइपीएल का खिताब मुंबई इंडियंस को जिताया है। बावजूद इसके आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धौनी को अपनी इस ऑलटाइम आइपीएल टीम की कमान सौंपी है, क्योंकि वे हर बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले इकलौते कप्तान हैं।
आकाश चोपड़ा ने इस टीम में 5 गेंदबाजों को जगह दी है, जिसमें हरभजन सिंह, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। इसके अलावा उन्होंने दो अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी टीम में रखा है, जिन्होंने आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन तो किया है, लेकिन सीधे प्लेइंग इलेवन में उनको जगह नहीं हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि केकेआर को दो खिताब जिताने वाले कप्तान गौतम गंभीर और केकेआर के ही ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं।