हैदराबाद से शादी करके लाैटे परिवार के सदस्य के दाे व्यक्तियाें के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। ग्राम भगवानपुर के काेटवार जगबाई के पुत्र विनोद कुमार चौहान वार्ड नं. 45 भगवानपुर ने काेतरा रोड थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि फ्रेंड्स कालोनी निवासी हरविलास अग्रवाल एवं उनके परिवार वाले बेटी की शादी के लिए 12 जून काे विवाह कार्यक्रम मे हैदराबाद गए थे जहां से वापस आने के बाद प्रशासन को बिना सूचना दिए घर मे रह रहे थे। केवल चार लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया था।
तबीयत खराब थी लेकिन घूमना बंद नहीं किया
हैदराबाद से लौटने के बाद ये लाेग काॅलाेनी में घूमते रहे, परिवार के बड़े लोग दफ्तर भी गए। जब परिवार के चार लाेगाें काे दिक्कत हुई ताे जांच कराई थी। दाेनाें के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने लापरवाही बरते जाने के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
परिवार के सभी सदस्यों पर FIR
काेतरा राेड पुलिस ने हरविलास अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल एवं परिवार के अन्य सदस्यों के विरूद्ध महामारी फैलाने मे लापरवाही करने के मामले में अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि जिन लाेगाें के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है, उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।