नागपुर. हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे यह शख्स कोई और नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे हैं। फिलहाल वे नागपुर में अपने घर से ही सुप्रीम कोर्ट में आने वाले महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। रविवार सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर हार्ले डेविडसन बाइक पर पड़ गई। बस फिर क्या था। उन्होंने भी बाइक की सवारी की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनकी फोटो खींच ली।
दरअसल, फोटोग्राफी और किताबें पढ़ने के शौकीन सीजेआई एस.ए.बोबडे बाइक का भी शौक रखते हैं।सीजेआई शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस हैं। पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई के बाद इन्होंने 18 नवंबर 2019 को पदभार ग्रहण किया था। चीफ जस्टिस के तौर पर चीफ जस्टिस बोबडे का कार्यकाल करीब 17 महीने का होगा। 23 अप्रैल 2021 को वे रिटायर हो जाएंगे।
नागपुर में जन्म हुआ, फोटोग्राफी का काफी शौक है चीफ जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को नागपुर में हुआ। 1978 में महाराष्ट्र बार काउंसिल में उन्होंने बतौर अधिवक्ता अपना रजिस्ट्रेशन कराया। हाईकोर्ट की नागपुर पीठ में 21 साल तक अपनी सेवाएं देने वाले जस्टिस बोबडे ने मार्च 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में शपथ ली।
राममंदिर पर फैसला देने वाले बेंच का हिस्सा रहे, किताबें पढ़ना अच्छा लगता है जस्टिस बोबडे के पिता मशहूर वकील थे। यही कारण है की शुरू से ही पिता की तरह उन्हें भी किताबें पढ़ने का शौक रहा। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से आर्ट्स और लॉ में ग्रेजुएट किया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर फैसला देने वाले जस्टिस बोबडे कई और महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला देने वाली पीठ का हिस्सा रह चुके हैं। अगस्त 2017 में तत्कालीन सीजेआई जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ का हिस्सा रहे जस्टिस बोबडे ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार दिया था।
जब जस्टिस बोबडे बोले- घर बहुत पुराना है हाल ही में कोरोना संकट के बीच जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा की सुनवाई हो रही थी। सीजेआई जस्टिस एस.ए. बोबडे नागपुर स्थित अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले पर फैसला देने वाले थे। सुनवाई शुरू ही हुई थी, तभी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीजेआई से कहा कि आपका नागपुर का घर बहुत सुंदर है। हम लोगों का सौभाग्य है कि हमें आपके ड्राइंग रूम को देखने का मौका मिला। इस पर सीजेआई जस्टिस एस.ए.बोबडे मुस्कुराते हुए बोले कि घर बहुत पुराना है। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यही तो इस घर की खूबसूरती है।