आमिर खान के साथ फिल्म ‘गुलाम’ में काम कर चुके अभिनेता जावेद हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो सब्जी बेचते नज़र आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो टिक टॉक का है, लेकिन इस वीडियो के बाद ये सवाल उठने लगे कि आमिर के को-स्टार हैदर आर्थिक तंगी से ग़ुजर रहे हैं इसलिए सब्ज़ी बेच रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने भी हैदर का वीडियो ट्वीट करते हुए उनकी आर्थिक तंगी की तरफ इशारा किया था। अब इन कयासों पर ख़ुद हैदर ने बयान दिया है और बताया है कि आखिर क्यों वो लॉकडाउन में सब्ज़ी बेच रहे हैं।
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए हैदर ने कहा, ‘मैं भाजी (सब्जी) वाली नहीं हूं। न ही मैं किसी आर्थिक तंगी से गुज़र रहा हूं। मैंने टिक टॉक अभी ज्वाइन किया है, इसलिए मुझे कुछ नया लाना था। अभी जो देश के हालात हैं, लोग सुसाइड कर रहे हैं, चोरी कर रहे हैं, वो ये सब ना करें बल्कि हिम्मत न हारें। मुझे बस इस वीडियो के जरिए यही मैसेज पहुंचाना था’। आपको बता दें कि हैदर का जो वीडियो वायरल हो रहा था उसमें वो गाना गाते हुए सब्जी बेचते नज़र आ रहे थे। हैदर गाना गा रहे थे ‘दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे’ ये गाना गाते हुए हैदर एकत ग्राहक को टमाटर की थैली दे रहे थे। ये वीडियो आने के बाद लोगों ने उनकी जिंदादिली की तारीफ भी की थी।
इसके अलाव जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया हुआ है जिसमें गाना गाते हुए प्याज़ और आलू बेचते हुए नज़र आ रहे हैं। हैदर बिल्कुल उसी अंदाज़ में आलू और प्याज़ बेच रहे हैं जिस अंदाज़ में वो टमाटर बेच रहे थे। एकदम मस्ती के साथ गाना गाते हुए।