छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 63 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमे सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से मिले है। वही 100 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।
2. जिले के सभी थानों में अब होंगी ऑनलाइन FIR : SP बीपी राजभानू
धमतरी- पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार सीसीटीएनएस योजना के सफल क्रियान्वयन एवं Legacy data के digitization के संबंध में मंगलवार को विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज, नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस के द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिले के अधिकारियों की मीटिंग लेकर सीसीटीएनएस के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के द्वारा पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया गया कि धमतरी जिले के सभी थानों में आनलाइन एफआईआर लिया जा रहा है, व्हीसीएनबी रिकॉर्ड, रोजनामचा एंट्री, फैमाईश नालिस सीसीटीएनएस में अद्यतन करते हुए पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन का कार्य भी सीसीटीएनएस के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है।
3. BIG NEWS : बस संचालकों के लिए ऑनलाइन बनेंगे स्पेशल परमिट, आवेदकों को नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
परिवहन विभाग परमिट की सुविधा को ऑनलाइन करने जा रही है। शादी, पिकनिक, मेला और तीर्थयात्रा के विशेष कार्य हेतु लिए अस्थायी रूप से परमिट लेना पड़ता है। पर अब बस संचालकघर बैठे पिकनिक, मेला, तीर्थयात्राओं के अस्थाई परमिट बनवा सकेंगे। परमिट की सुविधा के सरलीकरण के लिए यह बड़ा कदम है। बस संचालकों को अब जिला परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बस संचालक http://www.parivahan.gov.in विभाग की साइट पर जाकर फार्म भर सकेंगे। ऑनलाइन स्पेशल परमिट व्यवस्थाकल से ही लागू हो जाएगी।
4. रायपुर में भी बनेगा अत्याधुनिक दिल का अस्पताल, ECI की जगह होगी 7 मंज़िला इमारत
लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसीआई में पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण) विभाग द्वारा किये जाने वाले आवश्यक निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसीआई के विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव को कैथलैब में स्थित सभी अत्याधुनिक मशीनों को अतिशीघ्र चालू करने के निर्देश दिये।
5. क्वारेंटाइन की अवधि पूरी कर लौटे 4.5 लाख प्रवासी श्रमिक, इतने अभी भी है बाकी
देश के विभिन्न हिस्सों से छत्तीसगढ़ लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रदेश भर में 21 हजार 183 क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाए गए हैं। इनमें से 11 हजार 940 सेंटर्स में अभी एक लाख 67 हजार लोग रह रहे हैं। अलग-अलग राज्यों से वापस आए साढ़े चार लाख से अधिक श्रमिक 14 दिनों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी कर अपने घर लौट चुके हैं।
6.जन्म के समय लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल : 1000 पुरुषों की तुलना में 958 महिलाएं
छत्तीसगढ़ में बेटियों की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों का असर दिख रहा है। ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार जन्म के समय लिंगानुपात (एसआरबी) में छत्तीसगढ़ देशभर में अव्वल है। प्रदेश में अन्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की तुलना में लिंगानुपात कहीं बेहतर है।
7.PM MODI: 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए नवंबर तक जारी रहेगी गरीब कल्याण अन्न योजना , पढ़िए पूरा संदेश
पीएम मोदी कोरोना कॉल में देश के नाम अपने संबोधन में बड़ी बातें कहीं है। पीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता रही कि ऐसी स्थिति न आए कि किसी गरीब के घर में चूल्हा न जले. केंद्र सरकार हो, राज्य सरकारें हों, सिविल सोसायटी के लोग हों, सभी ने पूरा प्रयास किया कि इतने बड़े देश में हमारा कोई गरीब भाई-बहन भूखा न सोए.पीएम मोदी ने कहा कि देश हो या व्यक्ति, समय पर फैसले लेने से, संवेदनशीलता से फैसले लेने से, किसी भी संकट का मुकाबला करने की शक्ति बढ़ जाती है, इसलिए, लॉकडाउन होते ही सरकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर आई और अब इसे नवंबर तक बढ़ाया जा रहा है.
8.CORONA VACCINE : बन गई कोरोना की देसी वैक्सीन, जो छुड़ा देगी वायरस के छक्के
कोरोना वायरस के गंभीर संकट के बीच एक अच्छी खबर है. यह खबर कोरोना के वैक्सीन से जुड़ी है. भारत में कोविड-19 की पहली वैक्सीन कोवैक्सीन तैयार कर ली गई है. इसे भारत बायोटेक ने बनाया है. खुशखबरी यह है कि इस वैक्सीन को इंसानों पर आजमाने (ह्यूमन ट्रायल) की अनुमति मिल गई है. भारत बायोटेक को सोमवार को यह अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने दी है.
9. IMP : प्रदेश में रेड जोन की संख्या 100 पार… यानी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया… अपील पर दें ध्यान
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्य विभाग हर पखवाड़े रेड, आरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची जारी कर आगाह कर रहा है। इसका तात्पर्य यह होता है कि हम खुद को सुरक्षित रखने के लिए ऐहतियात बरतें, लेकिन वास्तव में नहीं हो रहा है। लोग बेखौफ होकर सड़कों पर, भीड़भाड़ वाले इलाकों में और प्रतिबंधित जगहों पर आवाजाही कर रहे हैं।
10. हादसा : नशे में धुत वाहनचालक ने बाइक सवार दम्पत्ति को मारी ठोकर, पति पत्नी की मौके पर मौत
जिले के बांदे थानांतर्गत ग्राम साबेर में हुआ दुखद घटना। बाहर से किराये में लाये गए बोर खनन गाड़ी ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक बाईक सवार दो लोग जिसमे पी व्ही 105 के मादाई चौधरी एवं उनके धरम पत्नी को गाड़ी के नीचे कुचल दिया।