लोचन चौहान, महासमुंद
महासमुन्द जिला अवैध शराब तस्करी के मामलों में हमेशा से ही चर्चा में रहा है। ओडिशा का बॉर्डर लगने के कारण इस जिले में बाहर की शराब खपाई जाती है। इसलिए इलाके में शराब तस्कर हावी हैं। लेकिन इस बार शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शराब तस्करों ने तस्करी का पैटर्न बदल कर अब लक्सरी कारों में तस्करी शुरू की हैं । उसी तर्ज में से महासमुन्द कोतवाली और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश के गोवा ब्रांड की 102 पेटी अवैध शराब के साथ 1 आरोपी जयंत बंजारे को गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरा आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। शराब तस्करी के लिए ये लोग लक्जरी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे।