नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-2 की गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। यह नई गाइडलाइन-1 जुलाई से लागू होंगी । आज अनलॉक-1 का अंतिम दिन के साथ इसकी अवधि समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद अनलॉक-2 को लागू कारने का ऐलान किया गया है जिसके साथ अनलॉक 1 की तुलना में और भी गतिविधियों में सीमित मात्रा में छुट दी जाएगी। कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां जारी रहेंगी ।
अनलॉक-2 में आपको मिलेगी इन गतिविधियों में रियायतें-
सीमित मात्रा में यात्री ट्रेनों और घरेलु उड़ानों की अनुमति दी गई है। जिनका संचालन आने वाले समय में भी जारी रहेगा।
वंदे भारत मिशन के तहत सीमित संख्या में यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है।
रात्रिकालिन कर्फ्यू का समय बदला गया है और अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फयू रहेगा।
अब दुकानों में 5 लोग से ज्यादा भी आ सकेंगे किन्तु सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पूर्णतः पालन करना होगा।
15 जुलाई से केंद्र व राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कामकाज शुरू होगा।
स्कूल व कोचिंग संस्थान 31 जून तक बंद रहेंगें।
अनलॉक-2 के दौरान भी बंद रहेंगी ये सुविधाएं-
अनलॉक-2 में कंटेंटमेंट जोन में लॉकडाउन के शख्त नियम जारी रहेंगे, किन्तु कंटेटमेंट जोन के बाहर भी बहुत सी सुविधाओं में रियायते नहीं मिल पाएंगी । यह हैं वह सुविधाएं जिनका आप अनलॉक-2 के दौरान भी उपभोग नहीं कर पाएगें-
मेट्रो रेल
सिनेमा हॉल्स
जिम
स्वीमिंग पूल
एंटरटेनमेंट पार्क
थिएटर
बार
ऑडिटोरियम
असेंबली हॉल
इन सुविधाओं पर होगा अभी विचार
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निम्नलिखित सुविधाओं पर छूट देने को लेकर विचार किया जाएगा।
सामाजिक
राजनीतिक
स्पोर्ट्स
मनोरंजन
अकादमिक
सांस्कृतिक
धार्मिक
अन्य बड़ा जमावड़ा
इसके साथ ही कंटेटमेंट जोन में नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा। घरों से निकलने पर अभी भी पाबंदी होगी। केवल जरूरी सामानों के लिए निकलने की इजाजत दी जाएगी।