रायपुर। भारत सरकार ने चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें 53 ऐप शामिल हैं। भारत के ज्यादातर लोग इन मोबाइल ऐप के आदी हो चुके हैं, लेकिन ध्यान रखना होगा कि चीन इन मोबाइल ऐप के जरिए हर भारतीय को आर्थिक रूप से कंगाल करने तक की गंदी हरकत को अंजाम देने में किसी तरह का कोताही नहीं करेगा, जिसे ध्यान में रखकर भारत सरकार ने इन ऐप्स को प्रतिबंधित किया है।
वहीं भारतीय आईआईटी के छात्रों ने भारतीय मोबाइल ऐप्स का निर्माण शुरू कर दिया है। मोबाइल के जरिए पीडीएफ बनाने के लिए हम अभी तक कैम स्कैनर ऐप का इस्तेमाल करते आए थे, लेकिन प्रतिबंधित ऐप्स में यह भी शामिल है। इसके विकल्प के तौर पर भारत में ’’कागज स्कैनर’’ तैयार किया गया है, जिसमें बेहतर तरीके से अपने दस्तावेजों को स्कैन किया जा सकता है और उसका पीडीएफ बनाया जा सकता है।
Touch This : इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं डाउनलोड