रायपुर। परिवहन विभाग परमिट की सुविधा को ऑनलाइन करने जा रही है। शादी, पिकनिक, मेला और तीर्थयात्रा के विशेष कार्य हेतु लिए अस्थायी रूप से परमिट लेना पड़ता है। पर अब बस संचालकघर बैठे पिकनिक, मेला, तीर्थयात्राओं के अस्थाई परमिट बनवा सकेंगे। परमिट की सुविधा के सरलीकरण के लिए यह बड़ा कदम है। बस संचालकों को अब जिला परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बस संचालक http://www.parivahan.gov.in विभाग की साइट पर जाकर फार्म भर सकेंगे। ऑनलाइन स्पेशल परमिट व्यवस्थाकल से ही लागू हो जाएगी।
बस संचालक के द्वारा स्पेशल परमिट के आवेदन से लेकर परमिट हेतु टैक्स और फ़ीस पटाने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी । आवेदन पस्चात परमिट स्वतः अनुमोदित भी हो जाएगा जिसको बस संचालक डाउनलोड कर सकते है । उपरोक्त सरलीकरण करने से ना सिर्फ़ बस संचालकों को घर पहुँच परमिट सुविधा उपलब्ध रहेगी बल्कि परिवहन कार्यालय आने से मुक्ति मिलेगी जिससे की कोरोना संक्रमण के रोकथाम में भी सहायता मिलेगी ।