पखांजुर। जिले के बांदे थानांतर्गत ग्राम साबेर में हुआ दुखद घटना। बाहर से किराये में लाये गए बोर खनन गाड़ी ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक बाईक सवार दो लोग जिसमे पी व्ही 105 के मादाई चौधरी एवं उनके धरम पत्नी को गाड़ी के नीचे कुचल दिया।
सूत्रों से मिले जानकारी से पता चला है कि गाड़ी चालक नशे में था एवं लगभग 1 किलोमीटर की दूरी से गाड़ी को लहराते हुए लापरवाही पूर्वक चला रहे थे। अचानक पी व्ही 83 एवं साबेर के बीच जो कि बांदे से लगभग 1 किलोमीटर दूरी है वह एक मोड़ था जहाँ नशे में धुत गाड़ी चालक ने गाड़ी को गलत साइड में ले जा कर घर जा रहे बाइक सवार दम्पत्ति को पहले ठोकर मार फिर गाड़ी अनियत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया जिससे दोनों पति पत्नी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृयु को प्राप्त हो गए।
घटना स्थल पर हजारों के संख्या में भीड़ ने घुसे ड्राइवर को मारने के लिए तैयार हो गए लेकिन बांदे पुलिस ने तत्काल घटना स्थल में पहुच कर ड्राइवर एवं गाड़ी में मौजूद सहायको को थाना में ले गए। घटना स्थल से पता चला है कि गाड़ी की पंजीयन संख्या CG13L1783 जिसका मालिक गेंद सिंह साहू आरटीओ के ऑनलाइन डाटा से पता चला है। सूत्र से पता चला है कि बिना अनुमति के बोर कहना क्षेत्र में बहुत ज्यादा हो रही है एवं बांदे मुख्यालय होने के बजह से समस्त गाड़िया बांदे बाजार के के बीचोबीच स्थित एकमात्र मार्ग जहा बहुत ज्यादा भीड़ होती है
वही से गुजरता है जिससे इस प्रकार की हादसा होते है। शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार की कोई देखरेख या सजगता देखने को नही मिल रहा है । दलालो द्वारा बाहर से लाये गए गाड़ी क्षेत्र में अनगिनत बोर खनन करते है किंतु शासन प्रशासन इसकी कोई सुध नही लेते है।