चीनी ऐप TikTok पर बैन से भारतीय ऐप ‘चिंगारी’ (Chingari’) की किस्मत पलट गई है. इस ऐपे को 72 घंटे में करीब 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है. आनंद महिंद्रा और केंद्र सरकार के प्रिंसिपल इकनॉमिक एडवाइजर (PEA) संजीव सान्याल जैसे दिग्गज इसे एंडोर्स कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल में बायकॉट चाइना अभियान जोर पकड़ने पर इसी तरह का एक और स्वदेशी ऐप ‘Mitron’ भी काफी लोकप्रिय हुआ था.
दिग्गजों की तारीफ
सरकार ने टिकटॉक जैसे चीन के 59 ऐप पर सुरक्षा और गोपनीयता कारणों का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद बहुत से लोग इनके भारतीय और अन्य विकल्प तलाश रहे हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और केंद्र सरकार के प्रिंसिपल इकनॉमिक एडवाइजर (PEA) संजीव सान्याल ने ट्वीट कर देसी सोशल मीडिया ऐप ‘चिंगारी’ की तारीफ करते हुए इसे भारत का ‘टिकटॉक’ बताया है.
देखें वीडियो : जानिए किन एप्स को भारत में किया गया है बैन
क्या कहा आनंद महिंद्रा ने ?
दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने टिकटॉक कभी डाउनलोड नहीं किया, लेकिन मैंने अभी चिंगारी डाउनलोड किया है. आपको ज्यादा ताकत मिले.’