नई दिल्ली। कोरोना वायरस की जंग में चार फेस के लाॅक डाउन के बाद अनलाॅक-1 शुरू किया गया था, जिसकी मियाद आज पूरी हो गई है, तो पीएम मोदी अनलाॅक-2 पर देश को संबोधित कर रहे हैं। देश के नाम अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री के निर्देश पर गृह मंत्रालय भारत सरकार ने एक ओर जहां अनलाॅक-2 के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया है, वहीं 53 चीनी ऐप को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है।
पीएम मोदी के इस निर्णय के खिलाफ विरोधी दल अपनी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं दे रहा है, तो देश के कई हिस्सों उनके इस फैसले को लेकर वाह-वाह भी हो रही है। युवाओं के बीच खास बना चुके इन चीनी मोबाइल एप्स को प्रतिबंधित किए जाने पर युवा नाराज भी हैं, तो बड़ी तादाद में खुशी का इजहार कर रहे हैं।
खास बात यह है कि प्रतिबंध जारी होने के बाद भारत में निर्मित मोबाइल एप्स को तव्वजो मिलने लगी है। फिलहाल दो ऐसे एप्स जिनका काफी ज्यादा उपयोग होता है, उसमें बल्ले-बल्ले और कागज स्कैनर को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।