कोरोना की दवाई को लेकर एक बार फिर चर्चा में आई बाबा रामदेव की संस्थान पतंजलि ने “कोरोनिल” अपनी सफाई दी है उन्होंने कहा है की पतंजलि ने कोरोना को लेकर दवाई बनाई ही नहीं। जी हाँ , ऐसा कहना है पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का । ये जवाब पतंजलि की ओर से उत्तराखंड सरकार के कोरोनिल को लेकर आयुष मंत्रालय को भेजे गए जवाब में आया है।
इसमें आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि हमने कभी ये दावा नहीं किया कि हमने कोरोना की दवा बनाई है। बल्कि हमारा दावा है कि ये इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा है, जिससे कोरोना मरीज ठीक हुए है। और हम अपने इस दावे पर आज भी कायम हैं।