श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के हाथ एक और कामयाबी लगी है. यहां अनंतनाग के वाघामा इलाके में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों और पुलिस ने मार गिराया है. मारे गए दोनों आतंकियों के संगठन के बारे में अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सुरक्षबल व पुलिस की टीम इस बाबत जानकारी जुटाने में लगी हुई है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले इन्हीं आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में एक घटना को अंजाम दिया था.
इस बाबत जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि तीन दिनों पहले तीन आतंकवादियों ने बिजबेहरा में सीआरपीएफ के एक जवान को मार दिया था. साथ ही एक 5 साल के एक बच्चे को भी आतंकवादियों ने मारा था. इसी कड़ी में एक सर्च अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया गया है.
गौरतलब है कि बीते काफी दिनों से जम्मू-कश्मीर में सभी आतंकवादियों को चुन चुन कर सेना व पुलिस द्वारा मारा जा रहा है. अबतक 120 से अधिक आतंकवादियों को मारा जा चुका है. साथ ही त्राल और डोडा क्षेत्र को आतंकवादियों से मुक्त कारार दिया गया है. बता दें कि धारा 370 हटाए जानें के बाद से ही आतंकी गतिविधियों का खतरा बढ़ा हुआ है. इस कारण आतंकियों के हमले से पहले सेना के जवान और पुलिस उनपर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं.