मुम्बई। आज मंगलवार यानी 30 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 223.59 अंक की तेजी के साथ 35185.11 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 74.80 अंक की तेजी के साथ 10387.20 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1367 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1017 शेयर तेजी के साथ और 314 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 36 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
टाटा स्टील का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 334.00 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 149.85 रुपये के स्तर पर खुला।
यूपीएल का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 440.85 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 194.45 रुपये के स्तर पर खुला।
वेदांता का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 110.05 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
सन फार्मा का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 476.45 रुपये के स्तर पर खुला।
टीसीएस का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 2,084.70 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 728.10 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 1,073.25 रुपये के स्तर पर खुला।