सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में टिकटॉक स्टार शिवानी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरिफ और शिवानी के बीच पिछले चार साल से दोस्ती थी। करीब 15 दिनों से शिवानी ने आरिफ से बातचीत करना बंद कर दिया था। इसी वजह से आरिफ नाराज था, वह शिवानी से मिलने उसके सैलून गया। यहां पर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरिफ ने शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बेड में छिपा दिया और मोबाइल को लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
सैलून में बेड के अंदर मिला था शिवानी का शव
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव पुसार निवासी विनोद की बेटी श्वेता और शिवानी सोनीपत के कुंडली टीडीआई में ‘टच एंड फेयर’ के नाम से सैलून चलाती थीं। रविवार को शिवानी का शव सैलून में रखे बेड के अंदर पड़ा मिला। पिता विनोद और बहन श्वेता ने आरिफ नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शिवानी के बोलचाल बंद करने की वजह से आरिफ ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
आरिफ ने बताई हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में आरिफ ने बताया, ‘शुक्रवार को मैं शिवानी को मनाने के लिए उसके सैलून पर गया था। मुझे बाहर देखते ही उसने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन मैंने धक्का देकर दरवाजा खोल दिया और अंदर गया। मैंने शिवानी को समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। मैं उसे धमकाने लगा तो वह पुलिस को फोन करने लगी। मैं उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, तो उसने मेरे साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद मैंने गुस्से में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बेड में ही छिपा दिया और शिवानी का मोबाइल लेकर फरार हो गया।’ आरिफ ने कहा कि वह उसे पसंद करता था, लेकिन अचानक बातचीत बंद करने से वह नाराज था।
टिकटॉक पर फेमस हो चुकी थी शिवानी
बता दें, शिवानी टिकटॉक पर फेमस हो चुकी थी। उसके लाखों में फॉलोवर्स थे और वह कई वीडियो अपलोड कर चुकी थी। एसएचओ कुंडली थाना रवि कुमार ने बताया कि आरिफ नाम के शख्स ने टिकटॉक स्टार युवती शिवानी की हत्या की है। युवती के बातचीत बंद करने से नाराज होकर उसने ये कदम उठाया थ। डीएसपी के नेतृत्व ने पूरी जांच की जा रही है, आरिफ को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है।