रायपुर। राजधानी से बढ़ी खबर मिल रही है. जहां रायपुर के घड़ी चौक स्थित डीके हॉस्पिटल में कार्यरत करीब 68 सुरक्षा गार्ड वेतन न मिलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें करीब 2 -3 माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते उन्हें परिवार सहित परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी सुरक्षा कर्मी अपनी मांगों को लेकर अस्पताल गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. उनसे बात करने पर पता चला की सभी ने अपनी मांग अस्पताल प्रशाशन से पहले शांति पूर्ण रूप से कर चुके है लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिला इसलिए वे अब प्रदर्शन कर अपनी मांग पूरी करवाने मजबूर हैं।
आपको बता दे की पिछले ढाई वर्षों से डीके हॉस्पिटल में सुरक्षा गार्ड कर्मचारियों द्वारा वेतन नहीं मिलने को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. ढाई वर्षो के भीतर 180 कर्मचारियों में से अब मात्र 68 रह गए है. जो कर्मचारी अपनी मांग को लेकर आवाज उठता है उसे नौकरी गवानी पड़ती है. कर्मचारियों की माने तो उन्हें माह में एक छुट्टी लेने का भी अधिकार नहीं है. यदि वह छुट्टी लेते है तो उनके वेतन में से पैसे भी काट लिए जाते है.चुकी सुरक्षा गार्ड का वेतन डीकेएस द्वारा ठेका दिए गए कंपनी के माध्यम से दिया जाता है. इस वजह से डीकेएस प्रबंधन मामले में चुपी साधे हुए है. उनकी माने तो वह समय पर कंपनी को पूरा भुक्तान कर देते है इसके बाद यह कंपनी की ज़िम्मेदारी होती है की वह अपने कर्मचारियों को किस तरह और कब वेतन का भुक्तान करते है। लम्बे वक़्त से अपनी मेहनत की कमाई के लिए संघर्ष कर रहे इन कर्मचरियो की न तो डीकेएस प्रबंधन कोई जिम्मेदारी ले रहा है और न ही सम्बंधित ठेका कंपनी द्वारा कोई जवाब दिया जा रहा है.