बैकुंठपुर के खाद्य विभाग की टीम ने दो बड़े प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की है। छापामार कार्रवाई में खाद्य विभाग को बड़ी मात्रा में एक्सपायरी सामग्रियां मिली है।बैकुंठपुर के दो बड़े प्रतिष्ठानों में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा और वहां से लाखों रुपए की एक्सपायरी समान को जब्त किया । फौव्वारा चौक के सामने फिरोज किराना से लगभग 70% समान एक्सपायरी पाया गया । जिसके बाद उसके समानों की जॉच के नमूने रायपुर भेज दिए गए और प्रतिष्ठान को तुरंत सील किया गया है। इसमे बाद खाद्य विभाग की टुकड़ी शहर के काफी प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान आईसी मार्ट विजय फैंसी पहुंची, जहां पर उन्हें काफी सख्या में एक्सपायरी समान मिला । जिसे तुरन्त आला अधिकारियों ने जब्त कर लिया । आईसी मार्ट में फूड कलर भी जब्त किया गया । साथ ही काफी संख्या में सेनेटाइजर मिला। इस दुकान में उत्तराखंड सरकार का लेबल लगा अमूल के पैकेट भी मिले है। जिसे अब शंका जताया जा रहा है कि माल को छत्तीसगढ़ में खपाया जा रहा था। मौके पर उपस्थित अधिकारी ने बताया कि कोविड काल के बाद लगातार यह कार्य किया जा रहा है और ये कार्य आगे भी चलता रहेंगा, प्रतिष्ठानों की जो मनमानी कल रही हैं । इससे उस पर रोक लगेगी ।
”वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि किसी को व्यक्ति को अगर लगे कि उनके आसपास कोई ऐसा प्रतिष्ठान हैं जो ऐसा बेकार सामन या एक्सपायरी समान बेचता है । तो तुरंत हमे सूचना दें ताकि हम तत्काल उनपर कार्यवाही करें ।” सागर दत्ता- खाद्य सुरक्षा अधिकारी
खाद्य विभाग की इस छापे मारी से सभी नागरिक खुश हैं । लोगों का यह भी कहना है कि अगर खाद्य विभाग की टीम छापामार कार्रवाई नहीं करती तो शायद वो इन चीजों का महीनों इस्तेमाल करते रहते ।