शक्ति, कोरोना काल में पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सक्ती विधायक चरणदास महंत। जानकारी मुताबिक मंहत किसान नेता साद्धेश्वर गबेल के घर जांजग पहुचे। वहां उनकी दिवंगत माता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महंत जिस रास्ते से होते हुए जांजग पहुंचे उस रास्ते पर उनकी गाड़ी के पीछे उनके समर्थकों का काफिला कई गाड़ियों में सवार जांजग के उबड़-खाबड़ रास्ते से हिंडोले खाते वहां पहुंचा। जिसे देख गांव वालों को चुटकी लेते हुए यह कहते सुना कि,इस रास्ते पे आज महंत की गाड़ी आई है।अब इसके दिन शायद फिर जाए। शायद महंत की नजरें करम हो जाएं।
ग्रामीण बताते है,कि डोंडकी से जांजग गडढौं भरी सड़क को पार करने में लगभग-लगभग पच्चीस-तीस मिनट लगते है।अगर यही सड़क ठीक हो तो पच्चीस-तीस मिनट के रास्ते को पार करने में पांच दस मिनट लगेंगे।डोंडकी एवं जांजग निवासी बताते है,सक्ती विधानसभा क्षेत्र में कई विधायक आए।सभी ने सड़क, बिजली,पानी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के वादे भी किए। लेकिन डोंडकी जांजग की सड़क पे किसी की नजरे इनायत अभी तक नही हुई।आज विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधानसभा क्षेत्र के विधायक चरणदास महंत के आने से उनके मानसपटल में एक विचार कौधता है क्या डोंडकी जांजग की सड़क कभी सुधरेगी।?क्या डोंडकी से जांजग उबड़-खाबड़ रास्ते को पार कर पहुंचे मंहत हम गांव वालों की तकलीफ़ समझेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ उनके समर्थक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, कमल शर्मा, त्रिलोकचंद जयसवाल,धन्यशाम पांडे, गुलजार सिंह,मनहरण राठौर, सहित जनपद अध्यक्ष राजेश राठोर,अमित राठोर,कालू अग्रवाल बजार सहित वहां उपस्थित सभी ने साद्धेश्वर गबेल की माता जी क श्रद्धांजली दी।
किसान नेता साद्धेश्वर गबेल की दिवंगत माता जी को श्रंद्धाजली देने जांजग पहुंचे मंहत…
Leave a comment