मुम्बई। आज बुधवार यानी 1 जुलाई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 42.79 अंक की तेजी के साथ 34958.59 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 9.50 अंक की तेजी के साथ 10311.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1367 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 980 शेयर तेजी के साथ और 603 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 53 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
यूपीएल का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 434.00 रुपये के स्तर पर खुला।
बीपीसीएल का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 381.10 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती एयरटेल का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 568.40 रुपये के स्तर पर खुला।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 517.20 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज ऑटो का शेयर करीब 35 रुपये की तेजी के साथ 2,861.40 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 37 रुपये की गिरावट के साथ 1,323.50 रुपये के स्तर पर खुला।
जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 166.65 रुपये के स्तर पर खुला।
एनटीपीसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 93.65 रुपये के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 80.15 रुपये के स्तर पर खुला।
लार्सन का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 930.90 रुपये के स्तर पर खुला।