रायपुर। राजधानी में एक बार फिर सूदखोरी का मामला सामने आया है। अम्लीडीह इलाके में सब्जी बेचने का काम करने वाली महिला जानकी साहू ने इलाके के सूदखोर कमल बंसी वालों से 60 हजार रुपये का कर्ज लिया था। लॉक डाउन की वजह से पिछले दो माह से पैसे नहीं देने के कारण पहले तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे परेशान होकर महिला ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित अम्लीडीह इलाके में चल रहे सूदखोरी का एक नया मामला सामने आया है। आस पास के रहवाशियो ने सूदखोर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होने के कारण। मृतका के पति और राहवाशियो ने एसएसपी कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। मृतका के पति चेतन साहू बताया की उनकी पत्नी सब्जी बेचने का काम किया करती थी। इसी दौरान उसने आरोपी सूदखोर कमल बंसीवाल से 60 हजार रुपये लिए थे। जिसे 800 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया करती थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते पिछले 2 माह से पैसे नही दे पा रही थी। जिसके बाद आरोपी ने पहले तो उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की उसके बाद उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर परेशान करने लगा जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।