बेमेतरा। नगर के राजपूत समाज में नेक पहल की है, जो समाज के लिए प्रेरणा का सबब बन गया है। नगर में राजपूत समाज के कृष्णा सिंह राजपुत ने अपने पुत्र के निधन के बाद बहू को 2 वर्षो तक बेटी की तरह रखने के बाद, अब एक बार फिर उसकी उसका घर बसा दिया है। उन्होंने समाज के समक्ष यह मिसाल पेश किया है कि ससुर भी एक पिता ही होता है और बहू के प्रति भी वह अपनी बेटी के प्रति उत्तरदायी है।
हम बात कर रहे है नगर में 30 जून को राजपूत समाज में हुई शादी की जहां एक ससुर ने पुत्र के आकस्मिक निधन के बाद बहू का ब्याह रचाया है और एक पिता का धर्म निभाया है। दरअसल कृष्णा सिंह के पुत्र गौतम सिंह का आकस्मिक निधन 2 वर्ष पहले हो गया था, जिसके बाद बहू को कृष्णा सिंह ने 2 वर्ष तक अपनी बेटी की तरह अपने घर मे रखा और उसके बाद उसकी शादी एक पिता का धर्म निभाते हुए अनिल सिंह से की है।