रायपुर। नक्सलियों के मददगारों के खिलाफ पुलिस को आज एक और बड़ी सफलता हाथ लग गई है। पखवाड़ेभर से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा वरूण जैन पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। फरार चल रहे इस आरोपी ने अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।
विदित है कि नक्सलियों को हथियार सहित अन्य जरूरत की सामाग्रियां पहुंचाने के मामले में कांकेर पुलिस ने दर्जनभर आरोपियों को रंगेहाथों दबोचा है, जिसमें फरारी काट रहे आरोपी वरूण जैन का भाई निशांत जैन भी शामिल है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया था, लेकिन वरूण भागने में सफल हो गया था।
फरारी काट रहे नक्सली मददगार वरूण पर पुलिस ने 10 हजार रूपए का इनाम भी रखा था।