छत्तीसगढ़। कोरोना का प्रसार प्रदेश में लगातार घट और बढ़ रहा है। इसी बीच कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर के शुक्रवार के आंकड़ों की जानकारी दी है। आज कुल 40 नए मरीज़ मिले हैं . इनमे से कांकेर -8 , रायपुर -7, बिलासपुर और बलरामपुर 6 -6 , दंतेवाड़ा -5 , जगदलपुर और नारायणपुर 3-3 , राजनांदगाव – 2 मरीज़ मिले हैं।
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गांव दबिश के दौरान शहीद आठ पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की शाम करीब चार बजे पुलिस लाइन पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद सभी आठ पुलिस जवान के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
गरियाबंद। प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री तथा गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। मंत्री साहू ने कहा कि अधिकारी इस तरह कार्य करें कि सरकार के प्रति जनता का विश्वास सुदृढ़ हो। समाज के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई पहले हो। बैठक में राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद एक बार फिर यात्री बसें सड़कों पर दौड़ने को तैयार है। सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद ट्रांसपोटर्स ने रविवार से बसों के परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि सरकार ने पहले ही छत्तीसगढ़ में बसों के संचालन की अनुमति दे दी थी, लेकिन ट्रांसपोटर्स अपनी मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसके बाद सरकार ने जून माह का भी टैक्स माफ कर दिया था।
राजनांदगाव। जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो जनता कहा जाए ? जी हाँ ये सवाल जरूर उठेगा जब ये पूरी खबर पढ़ेंगे। बता दें कि राजनांदगांव जिले के सीएसपी मनीशंकर चंद्रा के सनसिटी कंचनबाग स्थित मकान में ही झाडू पोंछा करने वाली एक महिला से सीएसपी के घर खाना बनाने वाले पुलिस के ही जवान ने कुकुर्म को अंजाम दे दिया पर सिटी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट ऐसी लिखी कि मूल घटना स्थल को ही बदल दिया।
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि और एरियर्स भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश अनुसार जिन अधिकारीयों- कर्मचारियों को जुलाई माह में वेतन बढ़ोतरी होते थी। उन्हें जुलाई माह में ही वेतनवृद्धि मिलेगी, परन्तु जुलाई से दिसम्बर माह तक की वेतनवृद्धि में की एरियर्स राशी का भुगतान जनवरी में एक साथ किया जाएगा। इसी प्रकार जिन अधिकारी-कर्मचारियों की वेतनवृद्धि एक जनवरी को लगती है, उनको एक जनवरी को ही वेतनवृद्धि मिलेगी और उनकी एरियर्स राशि का भुगतान छह माह बाद आगामी जुलाई माह में किया जाएगा।
रायगढ़। ड्रायवर को गोली मारकर कैश वैन में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। अज्ञात आरोपियों ने वैन के गार्ड को भी गोली मारी है, लेकिन उसकी जान बच गई है, उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नकाबपोश थे।
छत्तीसगढ़। गृह विभाग ने राज्य के टॉप नक्सली नेताओं व कमांडरों की सूची जारी की है। सूची में करीब दर्जन भर नक्सलियों के नाम है। लेकिन इस सूची में कबीरधाम जिले के आसपास क्षेत्रों में सक्रिय नक्सली का नाम भी शामिल है। यह सूची बस्तर पुलिस के माध्यम से जारी की गई है। इनमें से दो नक्सलियों की कवर्धा जिले में नक्सल विस्तार में अहम भूमिका है। पहला नाम दीपक तिलतुपड़े का है, जो कि नक्सलियों के नए गठित एमएमसी जोन यानी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लीडर है। उसके ऊपर 40 लाख रुपए का इनाम घोषित है. वहीं, दूसरा लीडर सुरेन्द्र है, जो जीआरबी डिविजन का इंचार्ज है। इस पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस इनके मंसूबों को नाकाम करने की हरसंभव कोशिश कर रही है।
चीन के 59 एप्प बंद हो गए हो लेकिन उनके भारतीय विकल्प अब खूब डाउनलोड किया जा रहा है। इसी बीच भिलाई के इंजीनियर सुमित घोष का बनाया हुआ चिंगारी ऐप इन दिनों प्ले स्टोर से खूब डाउनलोड किया जा रहा है। आपको बता दे इसे बहुत ही कम समय में 1 करोड़ लोगो ने डाउनलोड कर लिया है। टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप को भारत सरकार ने बैन कर रखा है। अब टिकटॉक का बेस्ट रिप्लेसमेंट यह एप बन चुका है। टिक-टॉक के जबरदस्त क्रेज की वजह से लोग शॉर्ट्स वीडियो बनाने के आदी हो चुके थे। चायनीज एप बंद हुआ तो यूजर्स इंडिया में बने ऐसे ही एप तलाशने लगे। दो साल पहले तैयार किया गया चिंगारी एप अब अपनी पहचान बना रहा है।
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच नौसेना भी ऑपरेशनल मोड में आ चुकी है। नौसेना का एक दस्ता सेना के जवानों के साथ मिलकर पैंगांग झील में गश्त कर रहा है। वहां गश्त के लिए पहले से उपलब्ध अत्याधुनिक अमेरिकी मोटरबोट के अलावा डेढ़ दर्जन अत्याधुनिक युद्धक मोटरबोट भी लद्दाख भेजी जा रही हैं।