भोपाल। देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित प्रदेशों में एक मध्यप्रदेश भी है। यहां के लगभग जिले कोरोना वायरस की चपेट में हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड में तब्दील हो चुका है, जिसकी वजह से क्या आम और क्या खास सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। भोपाल में आज 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री, उनकी पत्नी और पोती कोरोना संक्रमित मिले हैं। बेटा पहले से ही संक्रमित है।
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी मां और दो विधायक कोरोना की जद में आ चुके हैं। जिसकी वजह से विधानसभा में हड़कंप मच गया था। वह भी तब, जब राज्यसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी थी।
वहीं दूसरी तरफ बड़ी खबर भी मध्यप्रदेश से ही है, जहां एक ही परिवार के 10 लोग पॉजिटिव निकले हैं। 2 बैंककर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इब्राहिम गंज कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है।