रायपुर। एक तरफ राजधानी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी हो चुका है कि कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है, इसके बाद भी लापरवाही की कोई सीमा नहीं है। राजधानी के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जबकि हर किसी को यह पता है कि इस वक्त कोरोना महामारी से बचना और बचाना कितना आवश्यक है।
दरअसल, राजधानी रायपुर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। देवपुरी इलाके के कूड़े में बड़ी संख्या में पीपीई किट, फेस शील्ड और हैंड ग्लब्स फेंके गए हैं। कोरोना वायरस से बचाव के इस्तेमाल में पीपीई कीट और फेश शील्ड किया जाता है। पीपीई किट में एक निजी विमान कंपनी के स्टीकर लगे मिले हैं। पीपीई किट और मेडिकल वेस्ट के निष्पादन को लेकर ये बड़ी लापरवाही सामने आई है जो लोगों पर भारी पड़ सकती है।
इन सामाग्रियों के मिलने का तात्पर्य यह है कि विमान से आए यात्रियों को जो किट दिया गया था, उसे फेंका गया है। बहरहाल इस मामले में जिला और पुलिस प्रशासन का रूख क्या होगा, यह तो पता नहीं लेकिन इस समय तत्काल उन मेडिकल वेस्ट मटेरियल को नष्ट किया जाना ज्यादा जरूरी है।
पीपीई किट, मास्क और खाने के पैकेट से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। कूड़ा बीनने वाले इससे प्रभावित हो सकते हैं। विमान कंपनी और होटल प्रबंधकों पर इस मेडिकल वेस्ट को फेंकने की आशंका जताई जा रही है।