चीन के 59 एप्प बंद हो गए हो लेकिन उनके भारतीय विकल्प अब खूब डाउनलोड किया जा रहा है। इसी बीच भिलाई के इंजीनियर सुमित घोष का बनाया हुआ चिंगारी ऐप इन दिनों प्ले स्टोर से खूब डाउनलोड किया जा रहा है। आपको बता दे इसे बहुत ही कम समय में 1 करोड़ लोगो ने डाउनलोड कर लिया है। टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप को भारत सरकार ने बैन कर रखा है। अब टिकटॉक का बेस्ट रिप्लेसमेंट यह एप बन चुका है। टिक-टॉक के जबरदस्त क्रेज की वजह से लोग शॉर्ट्स वीडियो बनाने के आदी हो चुके थे। चायनीज एप बंद हुआ तो यूजर्स इंडिया में बने ऐसे ही एप तलाशने लगे। दो साल पहले तैयार किया गया चिंगारी एप अब अपनी पहचान बना रहा है।
रोचक : टिकटॉक हुआ ठंडा, लेकिन भिलाई में बना ये ऐप लगा रहा है ‘आग’
Leave a comment